प्रयागराजः कबीना मंत्री उपेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी का वारंट जारी, बघेल के खिलाफ याचिका खारिज

सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के मुकदमे में उपस्थित न होने पर कबीना मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित 99 लोगों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह आदेश स्पेशल कोर्ट के जज डॉ. बालमुकुंद ने दिया है।


घटना नौ अक्तूबर 2014 की बलिया के सुखपुरा थाने की है। वादी एसओ तेज प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि बलिया सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर फेफना के विधायक उपेंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह, केतकी सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने जाम कर यातायात बाधित किया और सरकार तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। 

प्रकरण की पत्रावली हाईकोर्ट के आदेश से जिला न्यायालय बलिया से अंतरित होकर सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट आई है। मंगलवार को  सुनवाई के दौरान अभियुक्तगण के उपस्थित न होने पर कोर्ट ने उपेंद्र तिवारी सहित सभी अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का आदेश जारी किया है। प्रकरण की सुनवाई 31 मार्च 2020 को होगी।