सपा जिलाध्यक्ष सहित उनके परिवार के लोगों की युवती के साथ कथित तौर पर बातचीत का ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने और सपा जिलाध्यक्ष द्वारा राजाभैया पर फंसाने के लिए षड़यंत्र रचने का आरोप लगाने की घटना के बाद इसमें नया मोड़ आ गया।
रात में एक युवती ने सपा जिलाध्यक्ष के भाई पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कुंडा कोतवाली में शिकायत की। इसके बाद वह लापता हो गई। पुलिस उसकी तलाश करने लगी। रात में युवती की मां भी बेटी के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंच गई।
सोमवार को युवती मिली तो पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष के भाई को भी कोतवाली बुलाया। बातचीत के बाद दोनों शादी करने के लिए सहमत हो गए। इस पर तहसील में नोटरियल शादी करवाई गई।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी वंदिता नामक युवती ने शनिवार को कुंडा कोतवाली में तहरीर देकर सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के भाई दीपक उर्फ अंकित यादव के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इसके बाद वह गायब हो गई।
रात में युवती की मां उसके गायब होने की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई। इस पर रातभर पुलिस जगह-जगह दबिश देकर उसकी तलाश करती रही। सुबह वह प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर मिली। इस पर पुलिस उसे कोतवाली ले आई। साथ ही दीपक उर्फ अंकित यादव को भी बुलाया।
कोतवाली में बातचीत के बाद दोनों ही शादी के लिए सहमत हो गए। इसके बाद तहसील में नोटरियल शादी करवाई गई। इसी युवती को मोहरा बनाकर परिवार को फंसाने का आरोप सपा जिलाध्यक्ष ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया पर लगाया था।
फिलहाल युवती के मिल जाने के बाद एकाएक गरम हुई सियासत थम गई है। फिलहाल सपा जिलाध्यक्ष ने भी अपना वीडियो जारी करके शादी कराए जाने की बात कही है। साथ ही कुंडा विधायक पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।