देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के चिह्निकरण के साथ ही जेनरिक दवाओं के दाम बढ़ गए हैं। चीन से कच्चे माल का आयात न होने से पैरासीटामोल, एजिथ्रोमाइसिन समेत 33 प्रकार की जेनरिक दवाएं महंगी हो गई हैं। कोरोना इफे क्ट से जिन दवाओं के दाम चढ़े हैं, उनमें अधिकतर पेन किलर और इस बदले मौसम में काम आने वाली एंटीबायोटिक्स हैं।
कोरोना का असरः 33 जेनरिक दवाएं हुईं महंगी, जानें किस दवा के कितने दाम बढ़े