फिरोजाबाद का अधिवक्ता आगरा से अगवा

आगरा के सिकन्दरा क्षेत्र से तीन फरवरी को लापता हुए फिरोजाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी के भाई असलम अंसारी पर फिरौती के लिए फोन आने से खलबली मच गई। बदमाशों ने फोन पर 55 लाख रुपए की मांग की। पुलिस को जानकारी मिली है कि राजस्थान के गैंग द्वारा ये फोन कॉल किया गया है। पुलिस टीम अधिवक्ता की तलाश में लगी है।


बता दें कि विगत सोमवार को आगरा गए अधिवक्ता घर वापस नहीं लौटे थे। परिजनों ने फोन पर संपर्क किया लेकिन कोई भी पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी।

थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला राजपुताना निवासी मोहम्मद असलम अंसारी ने थाना दक्षिण पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके भाई मो. अकरम अंसारी एडवोकेट (36) पुत्र मोहम्मद आरिफ अंसारी तीन फरवरी को सदर तहसील से आगरा में किसी रिश्तेदार से मिलने गए थे। लेकिन घर नहीं लौटे हैं।

आगरा में जिन रिश्तेदारों के यहां गए थे उन्होंने बताया कि कारगिल पेट्रोल पंप के पास ऑटो में बैठा दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण प्रमोद मलिक ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।