आयकर टीडीएस कटौती में निगरानी की अनदेखी, नोटिस मिलते ही हड़कंप

पंचायती राज महकमे में आयकर विभाग ने टीडीएस गड़बड़ी का बड़ा मामला पकड़ने के बाद नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांग लिया है। मंगलवार को आयकर विभाग का नोटिस मिलते ही विभाग में खलबली मच गई। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कहीं न कहीं गड़बड़ी की आशंका है। अब पंचायती राज विभाग सभी ग्राम पंचायतों से ब्यौरा मांग रहा है।


स्रोत पर कटौती (टीडीएस) को लेकर आयकर विभाग सरकारी महकमों की जांच कर रहा है। लंबे समय से चल रही जांच प्रक्रिया गाजियाबाद और नोएडा आयकर विभाग ने पिछले सप्ताह पूर्ण कर ली। संयुक्त आयकर आयुक्त (टीडीएस) स्मिता सिंह के निर्देशन में पूरी की गई जांच में कासगंज जिले के पंचायती राज विभाग में कर चोरी का बड़ा मामला सामने आया।

अब आयकर विभाग नोएडा ने जो नोटिस पंचायती राज विभाग को भेजा है उसमे स्पष्ट किया है कि कासगंज जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी की आशंका दिखाई दे रही है। इधर नोटिस मिलते ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ग्राम पंचायतों से जवाब तलब कर रहा है। यदि कहीं गड़बड़ी मिली तो विभाग अपने स्पष्टीकरण में संबंधित ग्राम पंचायत का ब्यौरा आयकर विभाग को देगा और हर हाल में गड़बड़ी दूर कराएगा। वैसे विभाग ने कर विशेषज्ञों से भी सलाह ली है।