आगरा में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 10 हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं, जहां आम लोग केवल 50 रुपये में ईसीजी और 60 रुपये में एक्स-रे जैसे परीक्षण करा सकते हैं। इन सेंटरों पर मरीजों को 20 रुपये में पंजीकरण कराना होगा।
जिसके बाद प्लास्टिक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिससे वे चिकित्सा सुविधा ले पाएंगे। एमजी रोड पर नगर निगम के प्रवेश द्वार पर और आवास विकास कॉलोनी में सेंट्रल पार्क के गेट पर स्मार्ट सिटी के तहत ये हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं।
दो महीने पहले आवास विकास कॉलोनी स्थित सेंट्रल पार्क और नगर निगम के गेट पर मौजूद हेल्थ केयर सेंटरों का निर्माण शुरू किया गया था, जिनमें प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। इन दोनों सेंटरों पर दिवाली से दवाएं, जांच और चिकित्सा परामर्श शुरू हो जाएगा। यहां पर कई दवाएं भी 50 से 80 फीसदी की छूट पर मिलेंगी।